बिजनौर में जिस तरह से तेंदुए ने लोगों को अपना शिकार बनाया है, उससे हर तरफ दहशत का माहौल है। स्कूल जाने वाले बच्चे बाजा बजाते हुए और शोर करते हुए जाते हैं। उसी तरह जब वे स्कूल से लौटते हैं, तो फिर से वे जोर-जोर से बाजा बजाते हैं तथा चिल्लाते हुए चलते हैं। स्कूल के शिक्षक भी बच्चों के साथ आते और जाते हैं। इससे तेंदुए से उनकी सुरक्षा हो रही है।
गांव महसनपुर स्थित स्कूल में बच्चों को बाजा दिया गया है। वे उसे मुंह से बजाते हुए चलते हैं। शिक्षकों का कहना है कि ऐसा करने से जंगली जानवर दूर रहता है। तेंदुए जैसे जानवर इस तरह की हरकतों से इंसानों के समीप नहीं आते हैं। जिससे उसका हमला करने की संभावना बेहद कम होती है।
-टाइम्स न्यूज़ बिजनौर.