गजरौला में लगातार होती बारिश से घरों में घुसा पानी, हालात बदतर

गजरौला में लगातार होती बारिश से घरों में घुसा पानी

गजरौला और उसके आसपास का क्षेत्र बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। गजरौला में कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आवागमन में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जरुरी कामों के लिए लोग मुश्किल से घर से बाहर निकल पा रहे हैं।

गजरौला में बरसात से हाल बेहाल

देर रात से ही गजरौला में बारिश हो रही है। घरों में भी पानी भर गया है। लोगों का कहना है कि बरसात की वजह से कीचड़ आदि नालों से निकलकर बाहर आ रहा है क्योंकि नाले बरसाती पानी से लबालब भर गए हैं। सारी गंदगी उनके घरों में आ रही है। ऐसे हालात गजरौला में कई मोहल्लों के हैं जहां पुरानी बसीकत है। हालांकि नई बसी आबादी को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गजरौला में बरसात से हाल बेहाल

वहीं खादर क्षेत्र में स्थिति और भी भयावह हो गयी है। वहां पहले ही बाढ़ का पानी रुका हुआ था जिसकी वजह से ग्रामीण जूझ रहे थे। अब यह लगातार कई घंटें से हो रही बारिश ने स्थिति को और भी बेहद चिंताजनक बना दिया है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 200 मीटर के आसपास ठहरा हुआ था जो शायद अब बढ़ जायेगा। फसलों को सबसे अधिक नुक्सान हुआ है। साथ ही मवेशियों के लिए यह बरसात बहुत ही खतरनाक है। 

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.