जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बेसिक, माध्यमिक और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूल-कालेजों में 26 से 28 अगस्त तक विशेष अवकाश की घोषणा की है। यह सावन के अंतिम सोमवार तथा कांवड़ यात्रा की वजह से किया गया है। हाइवे को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हाइवे पर सभी तरह के वाहनों पर सोमवार तक रोक रहेगी। सिर्फ कांवड़ यात्री चलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने कहा है कि सावन का यह आखिरी सोमवार है। इस वजह से मार्गों पर कांवड़ यात्रियों की भारी संख्या रहेगी। इससे छात्र-छात्राओं के आवागमन में समस्या आ सकती है। इसलिए विशेष अवकाश 26 तारीख से 28 तारीख तक अमरोहा जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में रहेगा।
अवकाश के मद्देनजर सभी सरकारी तथा निजि स्कूल-कॉलेजों को जरुरी निर्देश दे दिए गए हैं।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.