अमरोहा जिले में बुखार जानलेवा होता जा रहा है। डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज सरकारी व निजि अस्पतालों में आ रहे हैं। कई ऐसे मरीज भी हैं जिनकी हालत गंभीर है। जबकि पिछले दो सप्ताह में अमरोहा जिले में बुखार आदि से कई लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग जगह शिविर लगाकर जांच भी की जा रही है। हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं।
गजरौला के सलेमपुर गोसाईं की नीलम नामक एक महिला बुखार से पीड़ित थी। उसके मेरठ रैफर किया गया था। वहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। महिला की उम्र करीब 44 वर्ष बताई जा रही है। वहीं गजरौला के मोहल्ला मायापुरी में भी 6 वर्षीय सूर्या की बुखार से मृत्यु हो गयी। उसे तीन दिन से बुखार था। उसका निजि अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था। गुरुवार की रात को उसकी सांसें थम गईं।
हसनपुर के आदमपुर क्षेत्र के गांव हयातपुर में एक 12 साल के छात्र विपिन की बुखार से मौत हो गई। बताया जाता है कि उसका एक झोलाछाप से इलाज चल रहा था। विपिन कक्षा छह का छात्र था। परिवार ने झोलाछाप पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कई गांवों में जांच शिविर लगाए हैं। डेंगू आशंकित मरीजों का उपचार हेतु उचित दवाई आदि उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन अभी भी ऐसे कई गांव या इलाके हैं जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची नहीं है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.