गजरौला के मोहल्ला विजय नगर के रहने वाले इरशाद अली का चयन अरुणाचल टी-20 लीग के लिए हुआ है। यह खबर सुनकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इरशाद नागपाल इंटरनेशनल एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे गेंदबाज के तौर पर सियांग शार्क्स टीम में शामिल हैं। अरुणाचल टी-20 लीग का यह पहला साल है। इसमें कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं।
अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी सूची में इरशाद का नाम शामिल है। गेंदबाज के तौर पर सियांग शार्क्स टीम का हिस्सा हैं। इरशाद के कोच स. हरजीत सिंह ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.