स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के प्रति सजग रहने और गंदगी से दूर रहने के टिप्स दिए गए। बच्चों को समझाया गया कि स्वच्छता से ही तमाम बीमारियों को अपने आसपास फटकने से रोका जा सकता है। इसलिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन अमरोहा जनपद के गजरौला विकासखंड में गांव फतेहपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के सौजन्य से पोषण अभियान की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन में मेडिकल ह़़ेड ड़ाक्टर सुजिंदर फोगाट ने बच्चों से स्वस्थ रहने के लिए अपने खानपान के साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि गंदगी कई बीमारियों की जननी है। इसलिए गंदगी से दूर रहें।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र ने शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चों की सिर्फ शिक्षा पर ही नहीं बल्कि उनकी दिनचर्या पर भी निगाह रखें। उन्हें पोषक पदार्थ खाने को दें ताकि उनका शरीर स्वस्थ रह सके।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अभय कुमार यादव, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, ऋतु, सोनी, सुरेश, राजकुमार, सुमित गर्ग, धर्मवीर आदि भी रहे। वहीं जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि जुबिलेंट प्रबंधन द्वारा शिक्षा और सामाजिक सरोकारों के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.