पीसीएस-जे की परीक्षा में अमरोहा की दो बेटियों ने परचम लहराया है। धनौरा के गांव मल्हूपुरा की अक्षी गिल ने 36वीं रैंक हासिल की है, तो गजरौला के अल्लीपुर भूड़ निवासी आकांक्षा को 262वीं रैंक मिली है। दोनों अपनी-अपनी सफलता से बेहद खुश हैं। उनके परिजनों में खुशी की लहर है।
गांव मल्हूपुरा के किसान क्षेत्रपाल की बेटी अक्षी गिल ने पहले ही प्रयास में 36वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने हाईस्कूल गजरौला के सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से किया था। इंटरमीडियेट की पढ़ाई धनौरा के ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल से की। उन्होंने एलएलबी और एलएलएम भी किया है। अक्षी की माताजी रजनी देवी भी अंग्रेजी से एमए हैं। अक्षी का कहना है कि बचपन से ही उनका सपना जज बनने का था, जो पूरा हो गया है। वे सप्ताह में छह दिन आठ घंटे पढ़ाई करती थीं। वे सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती थीं।
वहीं गजरौला अल्लीपुर भूड़ निवासी राजस्व निरीक्षक सुभाष की पुत्री आकांक्षा ने 262वीं रैंक प्राप्त की है। इससे उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.