औद्योगिक नगरी गजरौला में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई

औद्योगिक नगरी गजरौला में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई

औद्योगिक नगरी गजरौला में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्दि की कामना की गई। हवन-यज्ञ भी हुआ। इसके उपरांत कर्मियों को ​प्रसाद वितरण किया गया। 

गजरौला में हाईवे किनारे स्थित जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में भगवान विश्वकर्मा जयंती की धूम रही। जुबिलेंट में कार्यकारी उपाध्यक्ष सीबी भारद्वाज ने कंपनी के अ​धिकारियों एवं कर्मचारियों के संग हवन-यज्ञ में आहुतियां डालीं। श्री राम मंदिर के पुजारी मोहन मिश्रा ने पूजा संपन्न कराई। इस दौरान क्षेत्र में सुख-समृ​द्धि, खुशहाली,तरक्की की कामना की गई। अमित जोशी एवं मनोज शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। इसके उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित, अशोक राय, प्रताप महापात्रा, पीके उपाध्याय, पुनीत गुप्ता, विनय शुक्ला, सतेंद्र चौधरी, प्रमोद शर्मा, नीलम भारद्वाज, वंदना सिन्हा, ऊषा. ममता गुप्ता, संजय सिन्हा, संतोष वर्मा, अरुण प्रताप, अमिंत पांडेय, अनिल पांडेय, संजय चौहान,आरए शर्मा, संतोष राय, एनके राय, सतीश अग्रवाल, शीशपाल, सुनील तिवारी, मुकेश पाल आदि भी मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

और नया पुराने