प्रधानमंत्री उज्जवल योजना फिर से शुरु हो रही है। इससे अमरोहा जिले के 1,51,087 कनेक्शन धारकों को लाभ मिलेगा। पात्र परिवारों के आंकड़े जुटाने का काम तीन गैस कंपनियों को दिया गया है। इन कंपनियों के अमरोहा जिले में 38 डीलर हैं। चार लाख से अधिक उपभोक्ता इन गैस कंपनियों पर निर्भर हैं। इनमें उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों की संख्या डेढ़ लाख के करीब है। ग्रामीण इलाकों में उज्जवला योजना के धारकों की संख्या अधिक है। नए सिरे से उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। पात्र परिवारों के घर सर्वे किया जायेगा। उसके बाद आंकड़े प्राप्त होते ही पात्र परिवारों की महिलाओं को दीपावली और होली के अवसर पर निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा।
उज्जवला योजना को 2017 में शुरु किया गया था। इसके तहत साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाते थे। अगस्त 2019 में इसे बंद कर दिया गया।
डीएसओ पूरन सिंह चौहान के मुताबिक नौ नवंबर को शासन इसकी विधिवत घोषणा करेगा। आंकड़े उपलब्ध होते ही फिर से उज्जवला योजना के तहत गैस उपलब्ध होगी।
इस योजना का लाभ अनूसूचित जाति, जनजाति, वनवासी व अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्राप्त होगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी इसमें शामिल हैं।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.